नैनीताल।खेल प्रेमी व वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पडियार ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन सौपते हुए मल्लीताल स्तिथ डीएसए मैदान को पार्किंग मुक्त करने की मांग की है।ज्ञापन के अनुसार नगर में शासन-प्रशासन के प्रयासों से कई नई पार्किगों का निर्माण हो रहा है जिसके तहत मैट्रोपॉल पार्किंग का विस्तारीकरण भी हो रहा है।उक्त पार्किंग के विस्तारीकरण के बाद डीएसर पार्किंग को मुक्त कर मैदान को पूर्ण रूप से खेल की गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए हॉकी मैदान वाक्सिंग, रिंग,टैनिस कोर्ट आदि कई अन्य खेल गतिविधि को बढ़ावा दिया जा सकता है।जिससे कि नैनीताल शहर के खेलप्रेमियों का मनोबल भी बढ़ सके और नये बच्चों को खेल के क्षेत में नया आयाम मिल सके।इसलिए डीएसए से पार्किंग हटाकर इसको पूर्ण रूप से खेल गतिविधियों का मैदान बनाया जाए जिससे खेलो के प्रति युवाओं का रुझान बढेगा और जिससे कई प्रतिभाएं आगे चलकर क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकते है।
डीएसए मैदान को पार्किंग मुक्त करने की मांग
By
Posted on