
नैनीताल।शनिवार को विश्व थायराइड दिवस पर जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एमएस दुग्ताल ने मरीज को थायराइड बीमारी के लक्षण व उनसे बचाव के उपाय बताएं।डॉ.दुग्ताल ने कहा कि 25 प्रतिशत लोग थायराइड बीमारी से ग्रसित है कहा कि अगर उल्टी आना ठंड का अहसास नही होना,पसीना कम आना,धड़कन की गति धीमा होना,थकान महसूस होना, आंखों व चेहरे पर सूजन जैसी समस्या हो तो तुरंत इसकी जांच करा लें क्योंकि ये थायराइड के लक्षण हो सकते हैं और अगर समय पर इसकी जांच की गई तो दवा से इसको ठीक किया जा सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
