नैनीताल। डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता है।और उसी बात को चरितार्थ करते हैं नैनीताल के एक मात्र अस्पताल जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में मौजूद वरिष्ठ फिजीशियन डॉ.एमएस दुग्ताल। बीते लंबे अर्से से डॉ दुग्ताल पूरी ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करते हुए हर रोज सैकङो मरीजो का उपचार करते है।साथ ही सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है।नैनीताल व आस-पास के दर्जनों गांव के एकमात्र जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में हर रोज सैकङो की संख्या में मरीज पंहुचते है।ऐसे में अस्पताल में एक मात्र फिजिशियन डॉ. दुग्ताल के पास ओपीडी में हर रोज 100 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए पंहुचते है।अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते ओपीडी का समय खत्म होने के बाद कई बार दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से आये मरीजो को बिना उपचार के वापस लौटना पड़ता है।लेकिन डॉ दुग्ताल समय समाप्त होने के बाद भी अपने सभी मरीजो का उपचार करते है।अवकाश के दिन भी वे मरीजो को देखते है।और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जाने वाले स्वास्थ शिविरों में भी प्रतिभाग करते है।कोविड के दौरान भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बैगर अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया उनके द्वारा स्वास्थ व सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो को देखते हुए उन्हें कई बार सामाजिक संगठनों सहित अन्य द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
डॉक्टर्स डे: बीडी पांडे अस्पताल के रीढ़ की हड्डी है डॉ.एमएस दुग्ताल
By
Posted on