
नैनीताल। मेहरागांव 24 क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जिशांत कुमार ( सिंकु) ने प्रचार तेज कर दिया है। उनको ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।जिशांत ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, साथ ही चुनाव में जीतने के बाद समस्या का समाधान करने का वादा भी किया है। उन्होंने रूसी, ताकुला, बल्दियाखान, बेलुवाखान, गेठिया, खूपी, आलूखेत में जाकर लोगों से उनको वोट देकर जीताने की अपील की । साथ ही क्षेत्र की सम्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने का वादा भी किया। उनके सरल स्वभाव के चलते लोग जिशांत पर भरोसा जताया रहे हैं। साथ ही उनकी जीत की कामना भी कर रहे हैं।






















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
