
गरमपानी नैनीताल। सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में परीक्षाफल वितरित किए गए। परीक्षा में 282 छात्र सम्मिलित रहे जिसमे स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।विद्यालय पूर्व प्राथमिक युवांश बिष्ट 98.87% प्राथमिक स्तर आयुष सिंह बिष्ट 99.9%
उच्च प्राथमिक (जूनियर) स्तर सिद्धार्थ बिष्ट 96.35% प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष मदन मोहन कैड़ा,मुख्य अतिथि श्रीमान दीपक पांडे,विशिष्ट अतिथि मीनू साह,कुन्दन जीना,यशपाल प्रधानाचार्य मनोहर, आचार्य डिकर कुमार, महिपाल सिंह, राधा त्रिपाठी,हंसा जोशी मंजू ढौंडियाल संगीता साह लता बिष्ट प्रेम कुमार भावना पांडे कविता,कमल,दीपक भंडारी आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
