स्वास्थ्य

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता साहनी ने किया बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण


नैनीताल। उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशक ने बीडी पांडे अस्पताल में ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाए जाने पर प्रबन्धन को जमकर फटकार लगाई। मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता साहनी बीडी पांडे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख महानिदेशक का पारा चढ़ गया। एक ही वार्ड में मेल और फीमेल मरीजों को भर्ती देख अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई, साथ ही अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नैनीताल में शहर भी नहीं दूरदराज के क्षेत्रों से सैकड़ों मरीजों के लिए पहुंचते हैं,ऐसे में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिया जाना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए।कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार लाकर मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

इस दौरान सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, पीएमएस डॉ एलएमएस रावत, डॉक्टर एम एस दुग्ताल, डॉक्टर एम एस रावत, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, समेत तमाम चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page