कुमाऊँ

नवनियुक्त खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने खैरना क्षेत्र की जानी समस्याएं

खैरना:नवनियुक्त चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार कोतवाली भवाली द्वारा चौकी क्षेत्र के व्यक्तियों, व्यापार मंडल सदस्य, ग्राम प्रधान/उप ग्राम प्रधान (जनप्रतिनिधियों) के साथ बैठक आयोजित कर खैरना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति एवं स्थानीय नागरिकों की जन-समस्याओं से रूबरू हुए।

साथ ही उन समस्याओं को अग्रिम दिनों में निस्तारण हेतु आश्वासित किया गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि खैरना क्षेत्र में रोड संकरी होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही लंबी दूरी के वाहन चालको द्वारा वाहन तीव्र गति से चलाया जाता है जिससे सड़क दुर्घटनायें हो रही है। चौकी प्रभारी द्वारा जाम की समस्या एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु बताया गया कि उक्त मार्ग में कैंची धाम से लेकर क्वारब पुल तक प्रतिदिन पुलिसकर्मियों कि मोबाइल टीम को संचालित किया जाएगा जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या एवं सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम प्रधान एवं उप ग्राम प्रधानों से अपील की गई कि उनके ग्राम सभा क्षेत्र में होने वाली छुटपुट घटनाओं शराब इसमें की अवैध बिक्री की सूचना वह स्वयं या ग्राम चौकीदार के माध्यम से उन्हें दे सकते हैं जिससे अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page