कुमाऊँ

कृषि विभाग ने छड़ा खैरना में किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पाठशाला का आयोजन

गरमपानी- कृषि विभाग द्वारा इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री फसल बीमा पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों द्वारा कृषकों को फसल बीमा योजना के विषय में जानकारी दी जा रही है।

इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी की अध्यक्षता में विकासखंड बेतालघाट के ग्राम पंचायत छड़ा खैरना से कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस दौरान कार्यक्रम में 100 अधिक ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

जिसके चलते कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी युगल शर्मा ने ग्रामीणों को फसल बीमा योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया और योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वाहन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान

इस दौरान ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, सहायक कृषि अधिकारी युगल शर्मा , ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक अनूप सिंह , ए आई सी फील्ड ऑफिसर सौरभ सिंह, प्रहलाद सिंह, नवीन सिंह बिष्ट, पूनम खत्री आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page