कविता जोशी अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि राज्य के समस्त सरकारी विभागों एवं उनकी अधीनस्थ संस्थाओं स्थानीय निकायों स्वायत्तशासी संस्थाओं में सामग्री एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति हेतु GeM पोर्टल के प्रयोग को अनिवार्य किया गया है। GeM पोर्टल के माध्यम से अधिप्राप्ति के सफल संपादन हेतु जनपद के समस्त राजकीय संस्थानों (क्रेता) एवं विक्रेताओं के प्रशिक्षण हेतु दिनांक 16 सितम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से नवीन कलैक्ट्रेट भवन, अल्मोड़ा स्थित सभागार में GeM पोर्टल से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्तानुसार प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने GeM पोर्टल पर पंजीकरण कर अपने समान को बेचने के इच्छुक व्यापारियों से भी अपील की है, कि वें भी उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग कर GeM पोर्टल से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर, पोर्टल से लाभ उठाएं।
डीएम तोमर ने gem पोर्टल के उपयोग को किया अनिवार्य
By
Posted on