नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी के जन्म दिवस के मौके पर सोमवार को डीएसए द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।इस दौरान सीएम धामी ने वीडियो काल के माध्यम से दौड़ को फ्लैग आफ किया और धावकों व डीएसए पदाधिकारियों ने सीएम को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।इस दौरान सीएम ने खिलाडिय़ों को लगातार आगे बढ़ कर समाज और उत्तराखंड का नाम रोशन करने का आह्वान किया।डीएसए महासचिव अनिल गड़िया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया साथ ही डी एस ए द्वारा भविष्य में लगातार खेल गतिविधियां आयोजित करने का भरोसा दिया।आगे पढ़ें कौन रहा विजेता….
क्रास कंट्री दौड़ में राघवेंद्र सिंह बिष्ट भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय प्रथम, कृष्णा बिष्ट द्वितीय, तथा सूरज बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार हेतु पांच हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार हेतु दो हजार और तृतीय पुरस्कार हेतु एक हजार रुपये की धनराशि के साथ साथ ट्राफी भी प्रदान की गयी। बालिका रनर मीनाक्षी फर्तयाल को पांच सौ रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।आयोजन को सफल बनाने में महासचिव अनिल गड़िया,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष,निवर्तमान सभासद व विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी, बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी गोविंद बोरा के साथ साथ डी एस ए के सम्पूर्ण कर्मचारी उपस्थित थे। कार्य क्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया।