नैनीताल। कृष्णापुर वार्ड के सभासद सुरेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा है कि कृष्णापुर- दुर्गापुर को नगर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की मांग बीते कई वर्षों से चली आ रही है जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। नैनीताल नगर की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कृष्णापुर वार्ड एक दुर्गम क्षेत्र भी है जो वीरभट्टी से शुरू होकर नैनीताल धर्मशाला तक विस्तारित है। ऐसे में वार्ड के सबसे निचले हिस्से दुर्गापुर सहित संपूर्ण वार्ड में रहने वाली जनता को नगर में आने के लिए एकमात्र वाहन मार्ग है जो पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है जिससे कि क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक परिवार को उक्त मार्ग का क्षतिग्रस्त होने से रोजमर्रा के कार्य अस्पताल आना,घरेलू सामान पहुंचना, गैस की गाड़ी, कूड़े की गाड़ी, तथा बिजली पानी की गाड़ियां नही पहुँच पाती है वही स्थानीय लोगो सहित स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी लंबा पैदल रास्ता तय करना पड़ता है।इसलिए इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
