
नैनीताल।तल्लीताल बाजार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर सभासद गीता उप्रेती में गुरुवार को वन विभाग तथा सिंचाई विभाग को ज्ञापन सौपा है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि तल्लीताल क्षेत्र में सिंचाई विभाग के आवासों की नालियां जीर्णशीर्ण स्थिति में है,जिनका पुनर्निर्माण करवाया जाना है। क्योंकि मानसून सीजन के दौरान नालियों से पानी लोगों की घरों में घुस रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आवासीय क्षेत्र में काफी बड़ी झाड़ियां उग गई है। उनको भी साफ करना अति आवश्यक है। वहीं दूसरी ओर मुख्य वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा है कि वन विभाग द्वारा अपने कार्यालय व आवासों का पुनर्निर्माण कार्य करवाया गया था जिसका सारा मालवा मुख्य सड़क पर ही डाल दिया गया जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है। जिससे वहां पर हमेशा गंदगी बनी रहती है और वहां से गुजर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही बरसात के दौरान मालवा लोगों के घरों में घुस रहा है तथा पालिका कर्मचारियों को भी सफाई करने में काफी समस्याएं आ रही है। साथ ही वन विभाग के आवासीय क्षेत्र में नालियों की सफाई व पुनर्निर्माण भी करवाया जाना है।
























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
