नैनीताल।पर्यावरण संरक्षण के तहत तल्लीताल बाजार वार्ड की सभासद गीता उप्रेती के नेतृत्व में लोगो ने हनुमान गड़ी क्षेत्र में गुड़हल, पदम,तिमूर,धतूरे सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किए तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया।इस दौरान यशपाल रावत जी,विक्की वर्मा जी,सुमित गर्ग, तल्लीताल व्यापार मंडल उपसचिव जयंत उप्रेती आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
