कुमाऊँ

खैरना पुलिस ने इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत किए 10 चालान,वसूला 7700 का संयोजन शुल्क

एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा संचालितइवनिंग स्टाँर्म अभियान के तहत चौकी खैरना पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में सायंकालीन पुलिस चेकिंग के माध्यम से होटल/ठेला एवम रेहडी इत्यादि सार्वजनिक स्थानो में शराब पीने/पिलाने वालों के विरुद्ध करवाई की गई।

इस दौरान पुलिस ने 10 चालान ₹7,700 शुल्क वसूल किया गया

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि
2- MV ACT 08 चालान कर ₹7500 संयोजन शुल्क
3- कोविड-19 02 चालान ₹200 संयोजन शुल्क

To Top

You cannot copy content of this page