हल्द्वानी। उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, शाखा हल्द्वानी द्वारा मंगलवार को नौवें दिन भी पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए अरण्य भवन वन परिसर, रामपुर रोड में एक जन सभा का आयोजन किया गया। जिसमे हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ धर्म सिंह मीणा का स्थानांतरण ना किये जाने पर शासन एवं वन प्रशासन के खिलाफ रोष बयक्त किया गया।
साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि दो दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही शाखा सचिव संजय सनवाल ने कहा कि आज देहरादून में सभी घटक संघो की बैठक में जो भी निर्णय लिया जायेगा, उसका पालन किया जाएगा।
सभा में बलवंत सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी, अम्बा दत्त भट्ट, उमेश चंद्र, संतोष जोशी, विपिन मसीह, भगवती बिष्ट, नमिता आर्या, अंजू तिवाड़ी, कमलेश भट्ट, गीता डालाकोटी, कमला भाकुनी, रचना, निधि गुसाईं, रेनू, संगीता, चम्पा,ऋतु समेत सैकड़ो सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।
उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का नौवें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन।
By
Posted on