भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू और विधायक सरिता आर्य ने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप बताया उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार की खनन माफिया गुंडा मुक्त करने के प्रयासों से परेशान आकर माफियाओं ने काफी पैसा इस रैली में लगाया था पूरे प्रदेश में जगह-जगह संसाधन लगाए गए थे प्रयास था कि नैनीताल का वातावरण खराब कर पुष्कर सिंह धामी की सरकार को अस्थिर किया जाए परंतु इस रैली में कुछ खनन से जुड़े हुए लोग कुछ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के समर्थक और कुछ पैसा देकर ले हुए लोग ही ही शामिल हुए तीनों नेताओं ने संयुक्त बयान मैं कहां युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार अपने इरादों पर अटलहै नकल विरोधी अध्यादेश सशक्त समान नागरिक कानून सशक्त भू कानून प्रदेश के कोने-कोने से एक समुचित विकास माफिया मुक्त और अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का जो संकल्प लिया है उसको और मजबूत इरादों से आगे बढ़ने का काम करेगी उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आंदोलनकारीयो एवं शहीदों के सपने को पूरा करने में अपनी संपूर्ण ताकत के साथ लगे हैं और प्रधानमंत्री जी का सपना के उत्तराखंड देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बने उसे 27 तक पूरा करेंगे
कांग्रेस की रैली हुई फेल:दर्जा राज्य मंत्री अनिल डब्बू
By
Posted on