शिक्षा

बधाई:बबीता आर्या की पीएचडी मौखिक परीक्षा हुई सम्पन्न

नैनीताल। ग्राम भीमपुरी कमोला निवासी डॉ गौरव कुमार की पत्नी बबीता आर्या की पीएचडी मौखिक परीक्षा हुई सम्पन्न हो गयी है।उनकोसमाजशास्त्र विषय में कुमाऊ विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी शोध उपाधि प्रदान की गयी।बबीता के द्वारा शोध प्रबंध ”कुमाउनी लोक संस्कृति में जागर एक समाजशास्त्रीय अध्ययन कुमाऊ मण्डल अल्मोड़ा जनपद के विशेष सन्दर्भ में” शीर्षक से प्रोफेसर ज्योति जोशी के निर्देशन में पूर्ण किया गया।बबीता की उच्च शिक्षा डीएसबी परिसर कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल से ही पूर्ण हुई है..पूर्व में उन्होंने समाजशास्त्र विषय से मास्टर डिग्री के साथ यूसेट, नेट व जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है.. डॉक्टरेट डिग्री प्राप्त करने पर उन्हें सभी के द्वारा बधाई शुभकामनायें प्रेषित की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page