दुर्घटना

सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

खैरना/भवाली।शनिवार को खिर्सा गांव, गढ़वाल निवासी एक कोचिंग सेंटर के पांच विद्यार्थी शिक्षक आशुतोष के साथ कार यूके 13 टीए 0913 में सवार होकर नैनीताल घुमने रवाना हुए। कार चालक अजीत सिंह खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे पर भुजान क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की सड़क पर डाली गई मिट्टी के ढेर से वह कार पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर मोटर मार्ग से खाई की ओर लटक गया। कार के खाई की ओर लटक जाने से अंदर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। स्टेट हाइवे पर आवाजाही कर रहे लोग भी सख्ते में आ गए। स्थानीय लोगों व आवाजाही कर रहे वाहन चालकों तथा यात्रियों ने बेहद अहतियात के साथ सभी कार सवारों को एक एक कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वाहन से बाहर निकलने के बाद विद्यार्थियों, शिक्षक व चालक ने राहत की सांस ली। दूसरे वाहन की मदद से खाई की ओर लटकी कार को भी खींचकर बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना में सुरक्षित रहे लोगों ने स्थानीय लोगों, यात्रियों व वाहन चालकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की राजनीति सबसे निम्न स्तर की:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य
To Top

You cannot copy content of this page