नैनीताल।उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई।23 जनवरी को मतदान तो 25 को मतगणना होनी है।तो वही नगर पालिका नैनीताल में भी कुल 15 वार्ड है लेकिन इन 15 वार्डो में सभाषद पद लिए कुल 77 लोगो ने अपना नामांकन दर्ज किया है।इतनी भारी संख्या में लोगो का राजनीति में कूदना मतलब इन लोगो में जनसेवा की भावना कूट कूट कर भरी है।हालांकि अभी नामांकन पत्रों को जांच होनी है और अभी नाम वापसी का विकल्प भी खुला हुआ है।लेकिन जो भी हो ऐसी स्तिथि में क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी समस्या पैदा हो गयी है कि आखिर वे अपना वोट किसको दे।बरहाल सभी चुनाव प्रचार प्रसार में जुट चुके है और इनकी राजनीतिक भविष्य का फैसला आने वाली 23 जनवरी को होगा।
निकाय चुनाव:जनसेवा का जुनून या कुछ और नगर पालिका नैनीताल में 15 वार्डो के लिए 77 नामांकन
By
Posted on