धर्म-संस्कृति

क्रिसमस अवकाश:कैंची धाम में भक्तों का उमड़ा शैलाब,घंटो इंतजार के बाद हुए बाबा के दर्शन


नैनीताल। भवाली से 9 किमी आगे स्थित बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम के प्रति लोगो की आस्था बढ़ती जा रही है।अमूमन एक वर्ष पूर्व तक शनिवार व मंगलवार को ही कैंची धाम में भक्तों की भीड़ रहती थी। लेकिन बीते वर्ष नवंबर माह में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली व उनकी पत्नी मशहूर सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के कैंची धाम पहूंचने के बाद अब हर रोज बाबा के दर्शन को सैकङो की संख्या में देश विदेश से लोग आ रहे है।जबकि शनिवार व मंगलवार को यह संख्या हजारो में पहूंच जाती है।वही क्रिसमस के अवकाश के चलते नैनीताल भीमताल,मुक्तेशर रामगढ़ पहुचे सैलानी बाबा के दर्शन को पहूंच रहे है।जिसके चलते रविवार को भी धाम में भक्तों की भारी संख्या देखने को मिली।इस दौरान गाड़ियों  की लंबी कतार के चलते बाबा के दर तक पहूंचने में भक्तों को काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ा। वही अल्मोड़ा रानीखेत व हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन भी जाम में फंसे रहे।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  राज-राजेश्वरी नंदा महोत्सव:नवमी पर धर्मिक अनुष्ठानों के साथ हुई मां की आराधना सभासद जगाती ने की मेले की अवधि बढ़ाए जाने की मांग

बता दे कि विराट-अनुष्का के बाद भाजपा सांसद व मशहूर अभिनेता रवि किशन,वरुण धवन व साउथ अभिनेत्री व मशहूर अभिनेता,डांसर,कोरियोग्राफर,डायरेक्टर व प्रोड्यूसर प्रभु देवा की बेटी सामंथा रुथ प्रभु भी बाबा के दर्शन कर चुकी है।

To Top

You cannot copy content of this page