भवाली।भवाली नगर पालिका सीट महिला होने के बाद अब व्यापार मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी तथा भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेश पांडे की पत्नी चित्रा पांडे ने भाजपा से टिकट की दावेदारी पेश की है।बता दे कि नरेश पांडे ने बीते पालिका चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़कर 600 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे।वही अब आगामी निकाय चुनाव में उनकी पत्नी की दावेदारी के बाद मुकाबला काफी रोचक हो सकता है।हालांकि नरेश पांडे की सामाजिक कार्यो के चलते खासकर युवा वर्ग व महिला वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ का उनकी पत्नी को काफी लाभ मिल सकता है।आगे पढ़ें नरेश पांडे के सामाजिक कार्य……..
कोविड से लगातार लोगो की कर रहे है मदद।नरेश पांडे ने कहा कि कोविड के दौरान जहां स्थानीय नेता अपने घरों में बैठे थे वही हमने लोगो की आर्थिक मदद की,जो अब तक चल रही है।और आगे भी चलती रहेगी।असहाय महिलाओ को रसोई गैस से लेकर राशन,दवाई व लोगो के इलाज के लिए वे अभी तक हजारों लोगो की मदद कर चुके है।इस मुहिम में उनको कई लोगो का सहयोग भी मिला है।साथ ही स्कूली बच्चो को ड्रेस व पाठ्य सामग्री भी उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।कहा कि जो लोग राशन दवाई व घरेलू गैस खरीदने में असमर्थ है वे उनसे भवाली उनके कार्यालय में संपर्क भी कर सकते है।