
देहरादून। चार धाम यात्रा 2025 के लिए सरकार द्वारा तैयारियां तेज कर दी है।बीते वर्ष की तुलना में इस बार चार धाम यात्रा दस दिन पहले शुरू हो रही है।जिसके चलते इस बार यात्रा के लिए ज्यादा दिन उपलब्ध होंगे। वही यात्रियों के स्तर पर पंजीकरण के लिए दिखाए जा रहे उत्साह को देखते हुए सरकार ने भीड़ प्रबंधन को भी ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है।बता दे कि दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे है ऐसे में अब हेली सेवा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर हेली टिकटों की बुकिंग की जा रही है।गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8532 रुपये,फाटा से केदारनाथ 6062 रुपये और सिरसी से केदारनाथ का किराया 6060 रुपये है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
