नैनीताल

बेतालघाट क्षेत्र में खान विभाग द्वारा की गई छापेमारी, निरीक्षण के दौरान छह वाहनों को किया सीज

गुरुवार को अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई राजपाल लेघा के नेतृत्व में खान विभाग की टीम ने बेतालघाट क्षेत्र में छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर उप खनिज लेकर आवाजाही कर रहे वाहन संख्या यूके 04 सीबी 8352, यूके04 सीबी 3783, यूके04सीबी 8568, यूके04सीए0966, यूके01सीए 0 523 तथा यूके04सीबी0232 को निरीक्षण के लिए रोका गया।

टीम ने वाहन चालको से वाहनो में लदे उपखनिज से संबंधित प्रपत्र मांगे। वाहन चालक उपखनिज से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सके। जिसके चलते टीम द्वारा सभी वाहनों की कांटे पर तुलवाई की गई। जिसमें वाहनों की क्षमता से अधिक उपखनिज पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

जिसके चलते वाहनों में अवैध रूप से उपखनिज पाए जाने और प्रपत्र ना होने पर सभी छह वाहनों को सीज कर दिया गया।

वहीं अपर निदेशक राजपाल लेघा के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस दौरान सर्वेयर ऐश्वर्या साह, महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह परिहार, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page