नैनीताल। वीकेंड खत्म होने के बाद सोमवार को भी काफी संख्या में नैनीताल में सैलानियों की आवजाही देखने को मिली।हालांकि पुलिस के यातायात प्लान से सोमवार को नगर में गाड़ियों का जाम नही लगा जिससे लोग फुर्सत से सरोवर नगरी की सुंदरता का लुत्फ उठा रहे थे।मंगलवार को भी महानगरो से भारी संख्या में नैनीताल पहूंचे सैलानियों ने विश्वविख्यात नैनी झील में नौकायन व बारा पत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का लुत्फ उठाया तो वही केप गार्डन,लवर्स पॉइंट,सरियाताल आदि क्षेत्रों से नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया। तथा हिमायल दर्शन,नयना पिक आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी दिनभर सैलानियों का जमवाड़ा लगा रहा। तथा पंत पार्क,भोटिया बाजार व मॉल रोड से जमकर खरीदारी भी की जिससे पर्यटन पर आधारित व्यापारियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली।मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार सोमवार को नगर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आगे पढ़ें….
पुलिस के यातायात प्लान से नगर में नही लगा जाम।नगर में गाड़ियों के लंबे जाम को लेकर अब पुलिस ने नगर में प्रवेश करने के तीनों मार्ग नारायण नगर,रूसी बाईपास व भवाली मस्जिद तिराहे से गाड़ियों को 20 मिंट के अंतराल में प्रवेश दिया गया जिससे काफी हद तक जाम से निजात मिली है।अन्यथा बाकी दोनों सुबह से ही सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रहती थी जिससे सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों व बुजुर्गों सहित कार्यालय आने जाने वाले लोगों को होती है।