
नैनीताल।गुरुवार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग रोकने के प्रयोजन से मल्ली ताल, नैनीताल स्थित लगभग 25 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पांच प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने पर मौके पर कुल 5 घरेलू गैस सिलेंडर ज़ब्त कर सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें मैसर्स पर्वत गैस सर्विस की सुपुर्दगी में इस निर्देश के साथ दिए गए कि इन सिलेण्डरों को गोदाम में सुरक्षित रखेंगे और माननीय न्यायालय तथा उच्चाधिकारियों के मांगे जाने पर प्रस्तुत करेंगे । बिष्ट ने कहा कि भविष्य में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं विनिर्मित पेट्रोलियम (प्रदाय और विनियमन आदेश) 2000 दिनांक 26.04.2000 में दिये गए प्रविधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और कहा कि लगातार अभियान जारी रहेगा । टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्ति निरीक्षक रवि डालाकोटी, आरक्षी राजेश कुमार और संजीत राणा शामिल थे । बिष्ट द्वारा सभी प्रतिष्ठान स्वामी को मौके पर रेस्टोरेंट/कीचन में साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
