नैनीताल। शनिवार को नैनीताल पहूंचे उच्च शिक्षा,शिक्षा,स्वास्थ्य व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का राज्य अतिथि गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने शिक्षा,स्वास्थ्य व सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेरे हुई दिशा निर्देश दिए।इस दौरान बेतालघाट अस्पताल में रिक्त पदों को भरे जाने व बीते दिनों बेतालघाट क्षेत्र के एक स्कूल में आग लगने के दौरान जलकर खाक हो चुके भवन व फर्नीचर की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।आगे पढ़ें…..
मंत्री धन सिंह रावत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।जिससे वे अपनो फोन के माध्यम से किसी भी दिन इसका निरीक्षण कर सकते है।साथ ही उन्होंने जनपद के सभी अस्पतालों के डॉक्टरों की रहने की व्यवस्था अस्पताल में ही होनी चाहिए।जिससे आपातकाल की स्थिति में भी मरीजो को उपचार मिल सके।कहा कि 54 करोड जारी किए गए है जिससे जर्जर पड़े डॉक्टर आवासों को पुनर्निर्माण किया जा रहा है।वही सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और हर दिन बेडसीट बदली जाए।तथा हर अस्पताल के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग में अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी अंकित हो जिससे मरीजों को सुविधाओ की जानकारी मिलेगी।आगे पढ़ें…..
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मेडिकल बोर्ड का होगा गठन।काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों व विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा रहा है। कहां की अक्सर तबादले व अवकाश के लिए कर्मचारियों द्वारा फर्जी मेडिकल प्रस्तुत किये जाते है जिसके लिए अब मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।साथ ही गंभीर रोगों से ग्रसित कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया जाएगा।क्योंकि ऐसे कर्मचारी अपने कार्य का वहन करने में सक्षम नही होते है।साथ ही सहकारिता विभाग को डिफॉल्टर लोगो को नोटिस जारी कर उनकी जानकारी अखबारों में प्रकाशित करने के निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,महामंत्री मोहित लाल साह,विमल बिष्ट,विक्रम रावत सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।