नैनीताल। आखिरकार प्राधिकरण अपनी गहरी नीद से जाग चुका है। और क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर कार्यवाही शुरू कर दी है, लंबे समय से नगर में हाईकोर्ट की रोक के बावजूद धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। लेकिन अब कुछ अवैध निर्माणों पर विभाग द्वारा खानापूर्ति के तौर पर कार्यवाही की जा रही है।
रईश अहमद द्वारा राजमहल कपमाउंड में अवैध रूप से चार मंजिला भवन का निर्माण कराया गया है। जिनको बीते 12 जुलाई को भवन स्वामी को खाली करने के नोटिस दिया गया था जिसके बाद सोमवार को प्राधिकरण व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच भवन के चौथे मंजिल को ध्वस्त करना शुरू कर दिया।
सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि 2010 में भवन को एक बार ध्वस्त किया था उसके बावजूद भवन स्वामी ने दोबारा से भवन का निर्माण कर लिया है।
बता दे कि बीते 12 जुलाई को भवन स्वामी रईस अंसारी ने भवन निर्माण के दौरान सहायक अभियंता पर पैसे देने का आरोप भी लगाया था।