नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम, बेतालघाट में आयोजित किया गया जिसमे 400 मीटर पुरुष दौड़, 400 मीटर महिला दौड़, लंबी कूद, महिला वर्ग के लिए खो खो एवं पुरुष वर्ग के लिए कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 150 से अधित युवाओं ने प्रतिभाग किया।आगे पढ़ें….
जिसमें 400 मीटर महिला दौड़ में चांदनी ने प्रथम , कोमल रावत ने द्वितीय एवं निर्मला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही 400 मीटर पुरुष दौड़ में मंजीत ने प्रथम, गौरव ने द्वितीय व पवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा महिला लंबी कूद में निर्मला बिष्ट प्रथम, निर्मला द्वितीय और कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, व पुरुषों में पुष्कर ने प्रथम, धर्मेंद्र ने द्वितीय और गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। और महिला वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में घगरेटी युवती मंडल की टीम प्रथम , एवं बेतालघाट युवती मंडल की टीम द्वितीय स्थान पर रही और वही पुरुष वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में बेतालघाट युवा मंडल की टीम प्रथम एवं सेटी की टीम द्वितीय स्थान पर रही।कार्यक्रम का संचालन बबीता बोहरा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ भुवन मठपाल, अ प्रो राजकीय इंटरकालेज बेतालघाट, श्री चंदन सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं कु लक्ष्मी भंडारी, छात्र संग अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो, स्पोर्ट्स कीट और सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रवींद्र जलाल, नवीन भंडारी ,राहुल,बबिता, अंजली,सूरज,देव पडियार,रोहित कुमार ,चंदन , पुष्कर ,मोहित पंत, बबीता आदि का विशेष सहयोग रहा।