अल्मोड़ा। दीपावली के ठीक बाद सोमवार सुबह को अल्मोड़ा जनपद से एक बड़ी सड़क दुर्घटना का मामला सामने आ रहा है जिसमें दोपहर तक करीब 37 लोगों की मौत हो गई है।जबकि 20 से अधिक घायल है।अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र में मरचूला के समीप नैनी कांडा से रामनगर को आ रही गढ़वाल मोटर्स की यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अचानक नदी में गिर गई जिसमें अब तक 37 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर घरेलू वह मृतकों को नदी से बाहर निकाला इसके बाद घरेलू उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।।वही प्रतिदर्शियों क्या कहना है कि बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और ये सभी यात्री दीपावली की छुट्टी मना कर वापस लौट रहे थे। वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दुख व्यक्त करते हुए मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख व घायलों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन की निलंबित करने के आदेश भी जारी कर दिए है।
Black Monday:अपडेट अल्मोड़ा सड़क हादसा मृतको की संख्या पहूंची 38 अभी भी कई की हालत गंभीर देखे दिल दहला देने वाला वीडियो:सीएम धामी ने मृतको के परिजनों को चार व घायलों को एक लाख देने की घोषणा एआरटीओ प्रवर्तन को किया निलंबित कुमाउं आयुक्त को दिए जांच के आदेश
By
Posted on