
नैनीताल।छात्र संघ चुनाव में डीएसबी परिसर से करन सती के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करते ही काला झंडा भी अब एक बड़ा बैनर बन चुका है।डीएसबी परिसर से काले झंडे की अध्यक्ष पद पर ये दूसरी जीत है इससे पूर्व शुभम बिष्ट जो वर्तमान में बीडीसी सदस्य है वे भी काले झंडे के बैनर तले अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर चुके है।दोनों बार एबीवीपी जैसे मजबूत संगठन को धराशाई कर जीत दर्ज कर अब काला झंडा डीएसबी में मजबूती से अपना नाम बुलंद कर रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
