संयोजकनैनीताल। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से डॉ. मोहित रौतेला को नगर निकाय चुनाव के लिए नैनीताल नगर पालिका का संयोजक नियुक्त किया गया है।नवीन दायित्व मिलने पर डॉ रौतेला ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नैनीताल नगर पालिका में प्रथम बार युवाओं के दम पर भाजपा का चेयरमैन बनाया जाएगा और नैनीताल नगर पालिका के इतिहास को बदलते हुए कमल के चिन्ह को सुशोभित किया जाएगा।डॉ रौतेला को संयोजक बनाए जाने पर सांसद अजय भट्ट,विधायक सरिता आर्या,मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,भानु पंत,चेयरमैन प्रत्याशी जीवंती भट्ट,अरविंद पडियार,आयुष भंडारी,दया किशन पोखरिया,मनोज जोशी,विक्रम राठौर,प्रकाश नौटियाल,नितिन कार्की,भूपेंद्र बिष्ट,आशु उपाध्याय, सागर आर्या,बिमला अधिकारी,प्रेमा अधिकारी,दीपिका बिनवाल,रीना मेहरा,ज्योति डोंडियाल समेत मंडल कार्यकर्ताओं ने बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए डॉ मोहित के उज्जवल भविष्य की कामना की।
भाजयुमो ने डॉ.मोहित रौतेला को बनाया निकाय चुनाव संयोजक
By
Posted on