नैनीताल।मेयर,नगर पालिकाध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण की अंन्तिम आरक्षण सूची जारी होने के बाद रविवार को वार्डो की सूची भी जारी हो चुकी है।जिसके बाद सभासद पद के लिए दावेदारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।नैनीताल नगर पालिका के कृष्णापुर वार्ड सामान्य होने पर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी कविता गंगोला तथा निवर्तमान सभासद कैलाश रौतेला दो लोगो ने भाजपा से टिकट की दावेदारी पेश कर दी है। कैलाश रौतेला अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो से तो कविता गंगोला उनके द्वारा किए गए समाजिक कार्यो के चलते जीत का दम भर रहे है।बता दे कि निवर्तमान सभाषद कैलाश रौतेला पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर जीतने वाले एकमात्र सभासद है।
असमंजस:कृष्णापुर वार्ड से भाजपा के कैलाश व कविता दो दावेदार
By
Posted on