नैनीताल। इन दिनों व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर ऑनलाइन तरीके से ठगी करने, रुपये मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन तरीके से ठग नगर वासियों, राजनेताओं यहां तक की सरकारी अधिकारियों तक के फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर परिचितों और मित्रों से पैसा मांग रहे हैं।
वहीं नैनीताल क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता भुवन आर्य के व्हाट्स ऐप को भी हैक कर ठगों द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। भाजपा नेता भुवन आर्य ने बताया कि ठगी करने वाले लोग मेरी व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर मेरी फ्रेंड लिस्ट से जुड़े मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेज कर इमर्जेंसी बताकर पैसे मांग रहे हैं। जब परिचितों के फोन आए तब पता चला मेरा व्हाट्सएप ही हैक कर लिया गया है। जिसके चलते भाजपा नेता डॉ भुवन आर्य ने लोगों से पैसे नहीं देने की अपील की है।
व्हाट्स ऐप पर भाजपा कार्यकर्ता भुवन आर्य की डीपी लगाकर मांगे जा रहे है पैसे,रहें सतर्क
By
Posted on