
नैनीताल।जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को राज्य अतिथि गृह में बतौर मुख्य अतिथि,विधायक सरिता आर्य,मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की,मंडी परिषद सलाहकार मनोज जोशी,वरिष्ठ कार्यकर्ता अरविंद पडियार,मंडल महामंत्री आशीष बजाज,दया किशन व विमला अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।तथा सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। वही विधायक सरिता आर्य ने पंचायत चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा के प्रतियाशियो को जीत दिलाने का संकल्प लेने का अनुरोध किया।इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष विक्रम राठौर,सभासद भगवत रावत,गजाला कमाल,अतुल,विक्रम रावत,कार्यालय मंत्री भरत,राहुल नेगी,पंकज भट्ट,पंकज बर्गली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
