
नैनीताल।भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की,मनोज जोशी,मोहित आर्य,हरीश राणा व विकास जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर नगर की विभन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा।ज्ञापन के अनुसार जिस प्रकार आपके नेतृत्व में राज्य में व्यापक स्तर पर विकास कार्य हुए हैं, उसी प्रकार अब आवश्यकता है कि स्थानीय स्वरोजगार के साधनों को भी सुचारु रूप से संरक्षित और प्रोत्साहित किया जाए, विशेषकर नैनीताल जैसे पर्यटन आधारित नगरों में, जहाँ हज़ारों परिवारों की आजीविका होमस्टे, टैक्सी सेवा, बाइक टैक्सी, छोटे रेस्टोरेंट एवं पर्यटन से जुड़े अन्य व्यवसायों पर निर्भर है।वर्तमान में कई प्रकार की व्यवस्थागत एवं शुल्क संबंधी अड़चनें इन छोटे व्यापारों के समक्ष खड़ी हो रही हैं। स्थानीय युवा जो स्वरोजगार के लिए टैक्सी, स्कूटी टैक्सी या होमस्टे आदि चला रहे हैं, उन्हें भारी टैक्स, लाइसेंसिंग जटिलताएं एवं नगर पालिका द्वारा मनमाने शुल्कों का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल उनका उत्साह टूट रहा है बल्कि भविष्य की योजनाएं भी बाधित हो रही हैं।इसलिए नगर पालिका के माध्यम से लगाए जा रहे अतिरिक्त टूल टैक्स, पार्किंग शुल्क व पंजीकरण संबंधी नियमों की पुनः समीक्षा कराई जाए।तथा स्थानीय निवासियों के लिए स्वरोजगार हेतु सरल, स्पष्ट और उदार नीति बनाई जाए।पर्यटन आधारित आजीविका में लगे परिवारों को विशेष पहचान पत्र या लोकल पास की सुविधा दी जाए ताकि वे अपने कार्य को बाधारहित ढंग से कर सकें।होमस्टे यूनिट्स की पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और लागतविहीन बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहभागी बन सकें।














लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
