कुमाऊँ

नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई भोटिया बाजार में मचा हाहाकार

नैनीताल। नगर में अवैध अतिक्रमण पर पालिका का डंडा चलना शुरू हो जिसके तहत अवेध रूप से कब्जेदारों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को ईओ आईएएस राहुल आनंद व प्रशासक केएन गोस्वामी ने भोटिया बाजार का निरीक्षण किया था इस दौरान दुकानदारो द्वारा अपनी दुकानों के बाहर कब्जा किये जाने को लेकर ईओ ने सभी दुकानों की वीडियोग्राफी कराने के बाद संबंधितों के खिलाफ चालानी कार्यवाही व नोटिस देने के निर्देश दिए थे।शुक्रवार को टीएस सुनील खोलिया के नेतृत्व में पालिका की टीम ने भोटिया मार्किट में 20 दुकानों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 20 हजार का राजस्व वसूला।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  16वीं इंटर-स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता: एमएल साह बाल विद्या मंदिर ने हासिल किया पहला स्थान

कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने बताया कि माला बाजार भूतिया मार्केट वह तिब्बती मार्केट में 20 दुकानदारों को दुकानों के बाहर अतिक्रमण करते हुए पाया गया जिस पर सभी के खिलाफ एक-एक हजार रुपये की नगद चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान  दीपराज,मोहन चिलवाल,अंकित बिष्ट, कमल कटियार,पीयूष भंडारी,शाकिर अली,गोविंद रावत आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page