स्वास्थ्य

बेतालघाट:शहीद खेम चंद्र डोर्बी महाविद्यालय में एड्स के प्रति युवाओं को किया जागरूक

बेतालघाट। शहीद खेम चंद्र डोर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में जिला क्षय रोग निवारण केंद्र एवं नेहरू युवा केंद्र नैनीताल के समन्वय से एड्स नियंत्रण समिति नैनीताल के तत्वाधान में आउट ऑफ स्कूल यूथ प्रोग्राम के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम में युवाओं को एचआईवी/ एड्स, हेपेटाइटिस के लक्षणों व उनसे बचाव के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान  एड्स के प्रति युवाओं को जागरूक किया। संगोष्ठी कार्यक्रम में 70 युवाओं द्वारा प्रतिभा किया गया । 

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

साथ ही सीएचसी बेतालघाट से आए राजेश कुमार  द्वारा युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। जिसके चलते युवाओं को एड्स की किट वितरण की गई ।

इस दौरान डॉ इशिता सिंह प्रभारी प्राचार्य, डॉ भुवन मठपाल, डॉ तरुण कुमार, डॉ गरिमा पांडे, रोहित कुमार आर्य,  एनवाईवी वॉलिंटियर बबीता बोहरा,मोहित, रीता, मंजू, संदीप छात्र नेता व छात्र मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page