बेतालघाट: क्षेत्र में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान मैच अत्यधिक रोचक रहा। इस दौरान दर्शकों की भी जबर्दत भीड़ प्रभु प्रेम भवन के फील्ड में मौजूद रही।
फाइनल मैच के दौरान 48 से 50 किलो भार वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के धीरज रावल ने जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। पौड़ी के मयंक बिष्ट ने दूसरे स्थान पर रह कर रजत पदक व योगेश व पुरुषोत्तम ने तीसरे स्थान में आ कर कस्य पदक जीता।
52 से 54 किलो भार वर्ग में कोटद्वार के अनुपम शुक्ला ने प्रथम स्थान पर आकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, पिथौरागढ़ के धीरेंद्र ने द्वितीय स्थान में रहकर रजत पदक हासिल किया। और पिथौरागढ़ के ही नितिन बिष्ट ने तृतीय स्थान पर रहकर कांस्य पदक प्राप्त किया।
54 से 57 किलो भार वर्ग में पिथौरागढ़ के सावन खेड़ा ने जीत हासिल कर स्वर्ण पदक देहरादून के करण कुमार ने रजत पदक और पौड़ी के जितेन अग्रवाल और पिथौरागढ़ के जितिन बिष्ट कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहे है।
बालिका वर्ग में 44 से 46 किलो वर्ग में पिथौरागढ़ की मुस्कान ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अल्मोड़ा की इशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता है ।
54 से 57 किलो वर्ग में पिथौरागढ़ की रानी लोहिया ने स्वर्ण पदक और देहरादून की सगुन ने रजत पदक जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
57 से 60 किलो वर्ग में पिथौरागढ़ की निकिता चंद्र प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक, देहरादून की अंशिका ने द्वितीय स्थान में रहकर रजत पदक पदक प्राप्त किया।
इस दौरान समिति ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और बॉक्सिंग असोसियेशन के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, अंतर्राष्ट्रीय कोच डी सी भट्ट, एसोसिएशन सचिव गोपाल सिंह खोलिया , बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा ,सचिव दीप रिखाडी, बी एस रावत, ललित कुँवर, श्याम सिंह डांगी, आर एस नेगी, जीवन प्रकाश, पुष्पा धर्मवाल, भगत सिंह आदि मौजूद रहे