
बेतालघाट। मंगलवार को बेतालघाट व कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर स्थित ओखलढुंगा गांव में नवीन जोशी की 48 वर्षीय पत्नी शांति देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें महिला की मौत हो गयी थी।घटना के बाद स्थानीय विधायक सरिता आर्य ने मृतक महिला के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ये अत्यंत दुखद घटना है इसकी क्षत्रिपुर्ति तो नही हो सकती है लेकिन उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी साथ ही वन विभाग को गुलदार के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने व भविष्य में ऐसी घटना दुबारा ना हो इस बार कार्य करने को कहा गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




