कुमाऊँ

भीमताल में बिल्डरों पर बोरिंग का पानी ग्रामीणों को न देने का आरोप


भीमताल। विकासखण्ड सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के विभिन्न मुदृदे छाये रहे। ल्वेशाल के ग्रामीणों ने क्षेत्र के बिल्डरों व होटल व्यवसासियों पर क्षेत्र में खुदी बोरिंग से ग्रामीणों को पेयजल मुहैया न कराने का आरोप लगाया।ब्लॉक प्रमुख ने प्रकरण पर गंभीरता दिखाते हुए कहा जो बोरिंग संचालक पेयजल उपलब्ध नहीं करा रहे हैं उन पर सीज की कार्रवाई होनी चाहिए। वही सोनगांव प्रधान लता पलड़िया ने ग्राम पंचायत में आ रही आनलाइन परिवार रजिस्ट्रर का मामला भी उठाया। प्राथमिक विद्यालय प्यौना से आए शिक्षकों ने विद्यालय की छत मरम्मत के लिए ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट से मांग की। इस दौरान पेयजल, बिजली, मनरेगा, आवास आदि के मुद्दे छाये रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

इस दौरान इन्दर मेहता, जया बोहरा, नवीन क्वीरा, प्रेम मेहरा, लता पलड़िया, दुर्गादत्त पलड़िया, मुकेश पलड़िया, दीवानसम्मल, संजय कुमार समेत विभागीय अधिकारी—कर्मचारी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page