स्वास्थ्य

बीडी पांडे अस्पताल में मरीजो की फजीहत ओपीडी में घंटो डॉक्टरों का करना पड़ा इंतजार

नैनीताल। नगर सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के हजारो ग्रामीणों के लिए एकमात्र अस्पताल राजकीय जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में एक बार फिर से स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराने लगी है।जिसके चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही शुक्रवार को वीवीआइपी गतिविधि के चलते भी कई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नही रहे।जिसके चलते भी मरीजो को दिक्कतों को सामना करना पड़ा।आगे पढ़ें

फिजिशियन नही होने से हर रोज मरीजो को लौटना पड़ रहा है बिना उपचार के वापस।नैनीताल व आस-पास के दर्जनों गांव के एकमात्र जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में हर रोज सैकङो की संख्या में मरीज पंहुचते है।ऐसे में अस्पताल में एक मात्र फिजिशियन डॉ. दुग्ताल के पास ओपीडी में हर रोज 100 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए पंहुचते है।लेकिन बीते कुछ दिनों से डॉ दुग्ताल अवकाश पर है,और अस्पताल में मात्र एक फिजिशियन होने के चलते दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से पहूंचे मरीजो को बिना उपचार के वापस लौटना पड़ रहा है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव नंदा अष्टमी:सज गया मां का दरवार भक्तों का उमड़ा शैलाब:देखे वीडियो

पीएमएस द्रोपदी गर्ब्याल ने बताया कि ह्रदयरोग विशेषज्ञ, फिजिशियन व हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ की वीवीआइपी ड्यूटी लगाई गई है।वही फिजिशियन डॉ एमएस दुग्ताल के अवकाश में रहने के चलते मरीजो को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ा इसके लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल से फिजिशियन डॉ निरूपा को तैनात किया गया है।

To Top

You cannot copy content of this page