नैनीताल। रविवार को पर्यटक के वाहन की चपेट में आने से 10 लोगों घायल हो चुके थे जिसके बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन व पुलिस के खिलाफ काफी रोष पैदा हो गया था और लोगों द्वारा उक्त मार्ग को वनवे बनाने की मांग भी की गई, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार से उक्त मार्ग को वन वे बना दिया गया है। जिसके बाद दो पहिंया व चार पहिंया वाहन केवल ऊपर से नीचे की ओर को आ सकेंगे।
यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल से चीना बाबा मंदिर तक सड़क किनारे खड़े दो पहिंया वाहन हटाए जा रहे है। इसके अलावा दो पहिंया व चार पहिंया वाहनों को केवल चीना बाबा मंदिर से नीचे की ओर आने दिया जाएगा।
बीडी पांडे- चीना बाबा मोटर मार्ग वाहनों के लिए हुवा वनवे
By
Posted on