कुमाऊँ

दुकानों व घरों में वितरित किये गए अयोध्या राम मंदिर से आये अक्षत

नैनीताल।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत नगर अक्षत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि संघ प्रांत प्रचारक बृजेश बनकोटी के नेतृत्व में संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीना बाबा मंदिर से बड़ा बाजार तक जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए दुकानों व घरों में अयोध्या से आये अक्षत वितरित किये गए।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव नंदा अष्टमी:सज गया मां का दरवार भक्तों का उमड़ा शैलाब:देखे वीडियो

इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,दया किशन,अरविंद पडियार,विक्रम रावत,मोहित रौतेला,कविता गंगोला,भूपेंद्र बिष्ट,विमला अधिकारीभगवत रावत,बिमला अधिकारी,दीपिका बिनवाल,तुलसी,हरीश राणा,मोहित साह, कनिका राणा,ज्योति,सोनू साह आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page