नैनीताल।नगर के आयारपाटा वार्ड से दूसरी बार सभासद के लिए मैदान में उतरे निवर्तमान सभासद मनोज जगाती ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो के चलते दूसरी बार जीत का दावा किया है।उनके द्वारा किए गए विकास कार्य 1-स्लोडन में कच्चे मार्ग को पक्का2-अनुराग कुटीर से सनवाल भवन कच्चे मार्ग को पक्का3-देवी कॉटेज के बगल में कच्चे मार्ग को पक्का4-दुर्गा निवास के नीचे ओर देवी कॉटेज के ऊपर स्क्री चौधरी जी के घर के पास कच्चे मार्ग को पक्का5-धामपुर बैंड के पास एलिसमेर मार्ग को पक्का6-सेंटजेवीयर्स स्टाफ क्वार्टर में कच्चे मार्ग को पक्की सीढ़िया7-फाँसी गधेरे से ऊपर S.r गल्स होस्टल के पास से कुमाऊँ विश्व विघालय स्टाफ क्वाटर के कच्चे मार्ग को पक्का8-किरलानी कम्पाउंड में माउंटेन विस्ट के बगल में कच्चे मार्ग में टाइल युक्त मार्ग का निर्माण9-ओकूड स्कूल से हनुमान मंदिर मार्ग में रेलिंग ओर मार्ग की मरमत10-किरलानी कम्पाउंड में पीछे सीढ़ी वाले मार्ग की मरमत ओर रेलिंग 11-8 मोड़ पैदल मार्ग की मरमत ओर रेलिंग लगवाई12-आयार पाटा में अतुल स्कूल के पास 8 मोड़ में दीवार का कार्य13-डलहौजी मार्ग की मरमत ओर रेलिंग का कार्य14-डलहौजी मार्ग में नालियों में जाल15-अरोमा होटल से पुरानी शराब भट्टी मार्ग की मरम्मत ओर रेलिंग कार्य16-अरोमा होटल से मस्जिद तिराहे मार्ग में पुनः पूरी सड़क का निर्माण 17-12 पत्थर से आयार जंगल तक सड़क की मरमत18-क्षेत्र में लगातार खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराई19-प्रदाधार का जीरोंद्धार20-नैनी रिट्रीट होटल से ड्सब कॉलेज मार्ग में नालियों में जाल ओर जीरोंद्धार21-नैनी रिट्रीट से ड्सब कॉलेज मार्ग में रेलिंग का कार्य 22-लँगम बस्ती में रेलिंग का कार्य।23-आयार पाटा क्षेत्र में 10 से ज्यादा मिनरल वाटर कूलर 24-आयार पाटा के सभी मार्गो का जीरोंद्धार ओर रेलिंग का कार्य प्रगति में चल रहा है।25-आयार पाटा में कीर्या घर का निर्माण26-कारोना काल मे आयार पाटा क्षेत्र में ही सब्ब्जी मंडी लगाई गई27-कारोना काल मे अपने खर्चे से घर घर मे सेनिटाइजर।28-बरसात में आयार पाटा में अपने खर्चे से फोगिग करना29-हर वर्ष जाड़ो में गावो में गर्म कपड़े बाटना।30-हर बरसात में पेड़ लगाओ अभियान31-वर्ष भर नैनिताल के जंगलों में सफाई अभियान32-लगातार ब्लड डोनेशन 34 बार33-लगभग 500 से ज्यादा लोगो को ब्लड दिलवाया है34-आयार पाटा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए क्रिकेट और football टीम।36-पूरे नैनीताल की सस्याओ के लड़ना 37-आयार पाटा क्षेत्र की जब समस्याओं का समाधान प्रसासन नही करता है तो प्रसासन खिलाफ अकेले ही धरना देना38;-अपने कार्य काल मे खराब स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के सुधार के लिए माननीय उच्च न्यायालय में पि०आ०ईल डाल के सुधार किया39- पाइनस श्मशान घाट में गाड़ी के मार्ग के लिए माननीय उच्चन्यालय में पी आई एल चल रही है 40-जब शेर का डाडा क्षेत्र में पानी की भयंकर समस्या आयी तो स्वयं की गाड़ी से पानी लाद कर घर घर पानी बांटा।41- फाँसी गधेरे के पास sr गल्स होस्टल के पास जो स्टाफ क्वाटर थे वहां के रास्ते को पका किया42-कई जगह नई स्ट्रीट लाइट लगाई गई43-कैपिटल सिनेमा हौल के पीछे नगर पालिका स्टाफ क्वार्टर में टाइल युक्त मार्ग का निर्माण44-कई गरीब परिवारों के सफेद कार्ड बनवाये,45-कई बुजुर्गों की पेंशन लगवाई46-उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र के गांवों में ठंड के मौसम में बच्चो को कपड़ो का वितरण47-पहले आयार पाटा क्षेत्र के लोगो को गैस के लिए ओर खुद गैस सिलेंडर ढो के ले जाने पड़ते थे पर अब आयार पाटा में गली गली गैस की गाड़ी घूमती है48;-केन्फील्ड के बगल में 8 मोड़ पैदल मार्ग का जीरोंद्धार ओर रेलिंग का कार्य।49- केन्फील्ड के बगल में 8 मोड़ में टूटी दीवार का कार्य50-किरलानी कम्पाउंड में दीवार का कार्य51-अरोमा होटल के नीचे टूटी दीवार का कार्य।आगे पढ़ें बोर्ड बैठक में पास कराए गए कार्य….
बोर्ड बैठक में पास किये गए आयार पाटा के विकास कार्य।1-ओपन जिम।2-चिल्ड्रन पार्क।3-टाईड फंड से लँगम बस्ती में श्रीमती खष्ठी जी के निवास स्थान से श्री पाठक जी की दुकान तक सीवर लाइन ओर मार्ग का निर्माण।4-टाईड फंड से किरलानी कम्पाउंड में श्री दुली राम जी के घर से शिव शंकर जी के घर तक सीवर लाईन।5-टाईड से प्रदाधारा का कुमाउँनी शेली में निर्माण कार्य।2018 के बाद प्राप्त उपलब्धियां।1-नैनीताल रत्न से मुझे समानित किया गया।2-उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए समानित किया गया है।3-करोना काल मे जन सेवा के लिए अनेकों संस्थाओं द्वारा समानित किया गया।4- उत्तरांचल महासंघ मुंबई द्वारा उत्तराखंड से सम्मानित किया।5- वन मंत्री ए वन जीव आयुष एवं आयु शिक्षा व श्रम मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।6- सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया।7- कैंटोनमेंट बोर्ड नैनीताल मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस द्वारा सम्मानित किया गया।8- उत्तराखंड देवी हिमगिरी द्वारा सम्मानित किया गया