
नैनीताल।डीएसबी परिसर में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी जैसे मजबूत संगठन ने तनिष्क मेहरा पर दांव खेला था।लेकिन उनको 250 मतों से हार का सामना करना पड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी करन सती की जीत में रेड टीम से आशीष शाह,करन दनाई,पवन शाह ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है।बता दे कि इस बार रेड टीम ने अपना पूरा सनर्थन करन सती को दिया था।जिसके चलते करन को जीत मिली है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
