नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज मे चल रहे सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के तहत शनिवार को महाराष्ट्र कर कुरगांव क्षेत्र में स्तिथ विराज श्री राम सेंटेनियल स्कूल से आया दस छात्राओं का दल भूमियाधार स्तिथ माउंटेन विलेज फाउंडेशन जाकर गांव के लोगों के रहन सहन का अध्ययन किया और कुमाऊं की संस्कृति का अभिन्न अंग माना जाने वाली एपन कला के गुर सीखे।साथ ही छात्राओं ने गांव के लोगों से लोक नृत्य झोड़ा सीखा और कुमाऊनी संगीत का लुत्फ उठाया।इसके बाद श्रीमती मेगन रोल्सटन के साथ पाइन नीडल कार्यशाला में बच्चों ने पिरुल से माला, मैट, कोस्टर इत्यादि बनाना सीखा और इसके माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर इसका संरक्षण करने विधियों पर भी चर्चा की।आगे पढ़े
इस कार्यक्रम के माध्यम से शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिये छात्राओं को एक अलग संस्कृति का अनुभव करने का मौका प्राप्त हुआ। छात्राओं ने अपने और अपने आस-पास के लोगों की गहरी समझ हासिल करने के साथ साथ अपने राज्य के भौगोलिक, ऐतिहासिक, पौराणिक व आधुनिक स्वरूप का अनुभव के माध्यम से सजीव अवलोकन किया।