नैनीताल। डीएसए मैदान में आयोजित स्व.एन.के आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप में शुक्रवार को तीन नाक आउट मुकाबले खेले गए।पहला मैच युवा एकता मंच भवाली और सिटी इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें युवा एकता मंच भवाली में जीत दर्ज की। निर्धारित 15 ओवरों में युवा एकता मंच भवाली ने 128 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में सिटी इलेवन की पूरी टीम 78 रनों पर सिमट गई। दूसरा मैच स्कॉर्पियन सूखा ताल और जू नैनीताल के मध्य खेला गया। जिसमें जू नैनीताल की टीम ने जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए स्कॉर्पियन सूखा ताल ने 123 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में जू नैनीताल ने 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल करने में सफलता प्राप्त की। वही तीसरा मैच पहाड़ी बॉयज और आरबीएस के मध्य खेला गया। जिसमें आरबीएस ने जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ी बॉयज की टीम ने 112 रनों का लक्ष्य दिया। अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में चार विकेट रहते आरबीएस ने लक्ष्य हासिल किया।आगे पढ़ें
इस दौरान अंपायर मनीष बिष्ट, हिमांशु पाठक, मयंक बिष्ट,प्रवीण नैनवाल, मुहम्मद आदिल स्कोरर गोपाल गैड़ा, धीरज पांडे रहे। आयोजक सचिव दीवान सिंह रौतेला, मोहित साह, आनन्द बिष्ट घावरी, विशाल वर्मा, रोहित भाटिया, हरीश सिंह राणा मौजूद रहे।