अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र में मरचूला के समीप सोमवार सुबह को नैनी कांडा से रामनगर को आ रही गढ़वाल मोटर्स की यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अचानक नदी में गिर गई जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटनाएं की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है। सभी यात्री दीपावली की छुट्टी मना कर वापस लौट रहे थे।लेकिन अपने गंतव्य स्थान पहुँचने से पहले ही इनको मौत ने गले लगा लिया।सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रवीण सिंह व और उनकी पत्नी सोनी को नहीं पता था कि जिस बस में वे सफर कर रहे हैं यह उनके जीवन का अंतिम सफर होगा।सोनी और प्रवीण दिवाली मनाने अपने गांव दिगोली आए थे। दिवाली के बाद सोमवार को वे देहरादून लौट रहे थे। प्रवीण सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और उनकी पत्नी सोनी ने फार्मासिस्ट का कोर्स किया था। कुछ समय पहले ही वे दिल्ली शिफ्ट हुए थे और किसी काम से देहरादून जा रहे थे। उसके बाद उन्हें दिल्ली जाना था। लेकिन उस भीषण हादसे में दोनों की मौत हो गयी।
अल्मोड़ा बस हादसा 36 मौत:प्रवीण और सोनी का आखिरी सफर,तीन साल पहले ली थी साथ जीने मरने की कसम और मौत भी मिली एक साथ
By
Posted on