
नैनीताल।प्रदेश में मानसून चरम पर है।वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को कुमाउं के नैनीताल सहित चंपावत पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।हालांकि नैनीताल में रविवार व सोमवार को हल्की बूदाबादी देखने को मिली।लेकिन अब आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा तो फिर दिक्कतें बढ़ सकती है।खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में सड़के बाधित होने से लोगो को फजीहत उठानी पड़ती है। हालांकि किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है जगह-जगह सड़क मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी तैयार की गई है वहीं जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
