
उत्तराखंड में भी अब आए दिन नई नई घटनाएं सामने आ रही है वही ताजा मामला पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट से सामने आ रहा है जहाँ पर एक दुल्हन शादी के मात्र तीन माह बाद ससुराल से लाखों रुपये के गहने लेकर अपने प्रेमी संग फरार बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार ज्योति 17 सितंबर की रात को घर पर एक पत्र छोड़कर चली गयी जिसमे उसने लिखा था कि में घर छोड़कर जा रही है और अब वापस नही आऊंगी।ज्योति के ससुर चन्द्रशेखर ने गंगोलीहाट थाने में शिकायत दर्ज कर कहा कि उनकी बहू करीब 6 तोला सोना लेकर फरार हुई है।साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बहू किसी के साथ भागी है।वही ससुराल पक्ष ने दुल्हन की जानकारी देने वाले को पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।जिसके लिए इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है 8447071947, 7755038428
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
